आगरा प्रमुख संवाददाता, अप्रैल 8 -- आगरा के होटल किंग पार्क एवेन्यू में मगलवार को एक युवक अपनी प्रेमिका को लेकर पहुंचा और पिता को फोन कर किसी दूसरे युवक से होने वाली शादी तोड़ने के लिए कहा। युवती ने युवक को समझाने की कोशिश की। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती युवक ने ऐसी हरकत कर दी कि युवती की चीख निकल गई। युवती की चीख सुनकर कर्मचारी ही नहीं होटल में ठहरे गेस्ट भी दहल गए। कर्मचारी भागकर कमरे पर पहुंचे तो देखा युवक आग की लपटों में घिरा हुआ है। युवती उसे बुझाने की कोशिश कर रही है। इस प्रयास में युवती के दोनों हाथ भी बुरी तरह जल गए। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि युवक प्रेमिका की दूसरी जगह शादी तय होने से आहत था। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। सुबह सवा ग्यारह बजे सैनिक नगर, टेढ़ी बगिया निवासी 30 वर्षीय चंद्...