बुलंदशहर, सितम्बर 30 -- यूपी के बुलंदशहर में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना के बाद हिस्ट्रीशीटर मौके से फरार हो गया। कचहरी में दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की शिनाख्त नयीफ अंसारी के रूप में हुई है। नयीफ हिस्ट्रीशीटर है। उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...