भीलवाड़ा, मई 5 -- राजस्थान के भीलवाड़ा में हत्या की एक अनोखी वारदात सामने आई है। बताया जाता है कि लड़की के वेश में आए युवक ने दिनदहाड़े गफलत में एक दूसरी महिला को गोली मार दी। आरोपी अपनी प्रेमिका को मारने आया था लेकिन दोनों महिलाएं पीछे से एक जैसी नजर आ रही थीं जिससे गफलत हुई और उसने दूसरी महिला को गोली मार दी। गोली युवती की कमर के पास लगी। युवती की हालत नाजुक है। उसे जिला अस्पताल से अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में सोमवार को रोडवेज बस स्टैंड पर एक 22 साल की महिला को एक शख्स ने गोली मार दी। आरोपी लोकेश शर्मा दौसा जिले का रहने वाला है। उसको लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया। भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस उपाधीक्षक (भीलवाड़ा सदर) श्याम सुंदर ...