नई दिल्ली, जून 8 -- यूपी के जौनपुर में सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में शुक्रवार को दिन में घर के अंदर गोली मारकर डी फार्मा के छात्र की हुई हत्या के मामले में आरोपी पकड़ लिया गया। पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घटना मृतक के दोस्त ने ही अंजाम दिया था। आरोपी ने बताया कि दोस्त ने उसकी प्रेमिका पर कमेंट किया था। आरोपी ने उसके पास से पिस्टल बरामद किया गया है। आरोपी का चालान ने चालान कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने शनिवार को पुलिस लाइन में प्रेस कॉफ्रेंस करके घटना का खुलासा किया। बताया कि मृतक दिलीप के दोस्त रंजीत निषाद ने घटना को अंजाम दिया। बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि दिलीप ने रंजीत की प्रेमिका को बातचीत के दौरान कमेंट किया था। इसी से नाराज होकर रंजीत ने हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी रंजीत निष...