शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- जलालाबाद, संवाददाता। प्रेमिका पर डेढ़ लाख रुपए खर्च करने वाले आशिक ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। ताकि उसे कंपनी का रुपया न देना पड़े। युवक की बरामदगी के बाद यह मामला सामने आया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गुरुवार रात क्षेत्र के गांव दुमकापुर निवासी गुड्डू के अपहरण की सूचना पर जलालाबाद पुलिस को मिली। पुलिस ने शनिवार को अपहृत युवक को बरामद करने के बाद पूछताछ की। तब डेढ़ लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया। फर्रुखाबाद निवासी प्राइवेट कंपनी मैनेजर मनीष कुमार चौरसिया ने कंपनी से संबंधित लेनदेन को लेकर गुड्डू के खाते में डेढ़ लाख रुपए सेंड किए थे। पुलिस ने गुड्डू के दोस्त से पूछताछ की। दोस्त ने बताया कि कंपनी का रुपया गुड्डू ने अपनी प्रेमिका पर उड़ा दिया है। गुड्डू की बरामदगी ह...