मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। साहेबगंज के दरिया छपरा गांव निवासी शिक्षक गुड्डू लाल ठाकुर की हत्या लव ट्रैंगल में की गई थी। प्रेमिका ने ही अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कराई। हत्या में शामिल उसकी प्रेमिका और दो अन्य युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल एक बाइक भी जब्त की गई है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया। ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर ने बताया कि साहेबगंज थाना क्षेत्र के चिकना चौर में हुई शिक्षक गुड्डू लाल ठाकुर की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। गुड्डू दरिया छपरा की रहने वाली एक महिला से प्रेम करता था। उसका पति परदेस में रहता है। महिला गुड्डू के अलावा राहुल नामक युवक से भी प्रेम करती थी। महिला ...