मुजफ्फर नगर, जून 29 -- थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर दभेड़ी में दूल्हे की प्रेमिका ने शादी में पहुंचकर जमकर हंगामा कर दिया। जिस पर लड़की पक्ष ने बारात को बंधक बनाकर शादी में हुए खर्च की मांग रखी। गांव में दोनों पक्षों में सुलह कराने के लिए पंचायत चल रही है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी है। फुगाना थाना क्षेत्र के गांव जोगियाखेड़ा निवासी अफसर के बेटो रिजवान व मेहकार का रिश्ता गांव रसूलपुर दभेड़ी निवासी शाहिद की बेटियों रेशमा व साजमा के साथ तय हुआ था। रविवार को जोगियाखेड़ा से बारात गांव रसूलपुर दभेड़ी पहुंची थी। दुल्हन पक्ष ने बारातियों का स्वागत करते हुए उन्हें नाश्ता कराने के बाद खाना खिला रहे थे। इसी दौरान दूल्हे रिजवान की प्रेमिका फुगाना थाना पहुंची और शादी का झांसा देकर रिजवान पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शादी को रुकवाने की गुहार लगाई।...