मेरठ, अक्टूबर 12 -- बहादुरगढ़ के गांव भैना में शनिवार को फिल्म शोले जैसा नजारा देखने को मिला। प्रेमिका से नाराज युवक गांव की पानी की टंकी पर चढ़ गया। प्रेमिका के बात न करने से गुस्साए युवक ने आत्मघाती कदम उठाने की धमकी दे डाली। पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे नीचे उतारने की कोशिश करने लगे। दो घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया। मेरठ निवासी मनीष नामक युवक का गांव भैना की युवती से प्रेम प्रसंग था। कुछ दिनों से दोनों में अनबन चल रही थी। शनिवार को प्रेमिका ने मनीष से बात करने से इंकार कर दिया तो वह गुस्से में गांव पहुंच गया और वहां पानी की टंकी पर चढ़ गया। ग्रामीणों ने युवक को टंकी पर चढ़ा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं हुआ। काफी देर चले हंगामे क...