लखनऊ, मार्च 6 -- बंथरा स्थित घर में बुधवार को रौनक (19) ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। कुछ दिन से प्रेमिका उसका फोन नहीं उठाती थी। बात न हो पाने वह परेशान था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बंथरा के सिकंदरपुर निवासी छोटू चाट का ठेला लगाते हैं। छोटू के मुताबिक उन्हें पता चला कि बेटा रौनक की किसी युवती से फोन पर बात होती थी। कुछ दिन से वह उसका फोन नहीं उठा रही थी। जिससे वह परेशान था। बुधवार शाम को रौनक घर पर था। इस बीच उसकी तबियत बिगड़ गई। पूछने पर उसने जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई। आनन- फानन में उसे ट्रामा सेंटर लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर बंथरा के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...