शाहजहांपुर, सितम्बर 12 -- ददरौल, संवाददाता। प्रेमिका के फोन नहीं उठाने पर युवक नाराज होकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुश्किल से उसे टंकी के नीचे उतारा। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के चमकनी गाड़ी पुरा मोहल्ला निवासी जीशान उर्फ गुड्डू बिहार के पटना शहर की एक लड़की से प्रेम करता है। जानकारी के अनुसार, जीशान की प्रेमिका ने फोन उठाना बंद कर दिया, जिससे युवक गुस्से में आ गया और पानी की टंकी पर चढ़ गया। मोहल्ले वालों ने यह नजारा देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और रोते-बिलखते युवक को नीचे उतारा। जब कारण पूछा गया, तो जीशान ने पटना की लड़की से प्रेम प्रसंग होने की बात बताई। घटना के दौरान आसपास के लोग हंसते नजर आए। पुलिस ने युवक को समझाइश और हिदायत देकर छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...