बदायूं, मई 21 -- क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवती प्रेमी के घर के बाहर जहर की शीशी लेकर पहुंच गई और शादी की जिद पर अड़ गई। युवती का आरोप है कि युवक ने चार साल तक शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया और अब किसी और से शादी करने जा रहा है। शादी से इनकार की जानकारी मिलते ही युवती प्रेमी के गांव पहुंची और उसके घर के बाहर धरने पर बैठ गई। उसने साफ कहा कि वह उसी युवक से शादी करेगी और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर होगी। कई घंटे चले हाईवोल्टेज ड्रामे के चलते गांव में भारी भीड़ जुट गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को समझाकर थाने बुलाया। युवती ने थाने में युवक और उसके परिवार को भी बुलवाया और एक दिन का वक्त दिया। जाते-जाते उसने चेतावनी दी कि अगर तय समय में शादी नहीं हुई...