मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रेमिका ने मोबाइल नंबर ब्लाक कर दिया तो सदर थाना क्षेत्र के अतरदह इलाके के एक युवक ने रविवार को आत्महत्या का प्रयास किया। उसने अपने घर पर ही कमरा बंद कर अपने हाथ की नस काट ली। उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, युवक और युवती लगभग तीन साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे। दोनों के बीच विवाद तीसरे व्यक्ति को लेकर हुआ था। शनिवार को युवती ने अपने मोबाइल पर युवक का नंबर ब्लॉक कर दिया। इससे युवक काफी आहत था। बताया जाता है कि युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों से संपर्क किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...