संवाददाता, अगस्त 22 -- यूपी के बरेली में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के आत्महत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। केवल इतना ही नहीं बल्कि उसकी पत्नी भी मायके से नहीं लौट रही थी जिसके चलते वो परेशान था। शाही में प्रेमिका और उसके शादीशुदा प्रेमी ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। प्रेमिका के परिजनों ने गुपचुप तरीके से बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, पुलिस ने प्रेमी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आई है। जानकारी के अनुसार शाही थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय युवती का गांव के ही 19 वर्षीय सजातीय युवक से प्रेम प्रसंग था। तीन महीने पहले युवक की शादी कहीं और हो गई और अब युवती के घरवालों ने भी उसकी शादी तय कर दी थी। बुधवार दोपहर परिजन काम में व्यस्त थे तो युवती ने घर में ही फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। प...