उज्जैन, अप्रैल 28 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले युवक ने वीडियो भी बनाया। इसमें अपनी प्रेमिका और उसके घरवालों पर धोखा देने का इल्जाम लगाया है। युवक का आरोप है कि लड़की अब किसी और लड़के से बात करने लगी है। घटना उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र की है। चिमनगंज थाना प्रभारी गजेंद्र पचेरिया ने बताया कि सर्वेश नामक युवक ने अपने घर के कमरे में मां की साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ल है। रात करीब तीन बजे जब मां अनीता की नींद खुली, तो उन्होंने बेटे को फांसी के फंदे पर झूलता पाया। शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग जमा हुए और तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सर्वेश को मृत घोषित कर दिया। सुसाइड करने से पहले आरोप लगाने वाले लड़के ने...