भागलपुर, नवम्बर 22 -- बिहार के भागलपुर में रसलपुर थाना क्षेत्र के पकड़तल्ला में एक युवक का शव उसकी प्रेमिका के घर खिड़की से फंदे के सहारे लटका हुआ मिला। सूचना मिलते ही रसलपुर थाना की पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। शव को शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान झारखंड के गोड्डा जिला के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी 29 वर्षीय प्रेमचंद बासुकी के रूप में हुई है। युवक का पकड़तल्ला में किराए के मकान पर रहने वाली एक युवती से प्रेम-प्रसंग था। गुरुवार की शाम वह युवती से मिलने पहुंचा था। किसी बात को लेकर उसने युवती के साथ मारपीट की। युवती जख्मी हालत घर से बाहर निकल गयी। थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि लड़की के अनुसार रात 8:30 बजे फोन करने पर दरवाजा नहीं खोलने पर अन्य किराएदारों ने दरवाजे को तोड़ा त...