सिद्धार्थ, अगस्त 7 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान संवाद शोहरतगढ़ कस्बा में निर्माणाधीन डिजिटल लाइब्रेरी भवन में हत्या कर शव दफना दिए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने उसके हत्यारोपित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमिका के गर्भवती हो जाने के कारण उसने उसकी हत्या कर दी और शव निर्माणाधीन मकान में दफना दिया। शोहरतगढ़ कस्बे में नगर पंचायत द्वारा डिजीटल लाइब्रेरी के लिए भवन का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में स्थानीय मजदूरों के साथ ही बिहार के मजदूर भी काम कर रहे थे। उनमें बिहार के पश्चिमी चंपारन जिले के गोनाहा थाना क्षेत्र स्थित करकटवा गांव निवासिी स्व. रूपनारायण माझी की पुत्री नींबू मांझी (25)भी शामिल थी। उसके साथ बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के सोहाद्रा थाना क्षेत्र स्थित सिंघानिया टोला वार्ड नम्बर 6 लिवासी उस...