नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- यूपी में चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां एक 25 वर्षीय युवक ने अपनी 20 वर्षीय प्रेमिका को सरेराह गोली मार दी। पुलिस अभी मामले की छानबीन शुरू ही कर सकी थी कि घटनास्थल से करीब दस किलोमीटर दूर रामनगर थाना क्षेत्र के सागर पोखरा के समीप प्रेमी ने अपने कनपटी पर रिवाल्वर सटाकर खुद को भी उड़ा दिया। प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई। प्रेमिका का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। इस दोहरे घटनाक्रम से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाला 25 वर्षीय संजय कुमार अपनी आजीविका के लिए नई सट्टी स्थित मंडी में ठेला लगाकर सब्जी बेचता था। संजय का मोहल्ले की ह...