लखनऊ, मार्च 6 -- वजीरगंज इलाके में प्रेमिका को वीडियो कॉल कर सुमित शर्मा (18) ने पड़ोस के खाली पड़े घर में फांसी लगा ली। फोन पर दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। एक दिन से वह लापता था। पुलिस ने सुमित को फोन कब्जे में ले लिया है। पर वह रीसेट है। वजीरगंज पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। बिरहाना देवी दयाल रोड निवासी कंहैयालाल शर्मा के मुताबिक बेटा सुमित (18) इंटर करने के बाद कंप्यूटर कोर्स कर रहा था। बुधवार दोपहर में सुमित कंप्यूटर क्लास जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर शाम तक वापस न लौटने पर परिवार वालों ने फोन मिलाया पर संपर्क नहीं हो पाया। कई बार फोन मिलाने के बाद भी बात न हो पाने पर उसकी तलाश की पर कुछ पता नहीं चला। बहन शीतल ने बताया कि देर रात वजीरगंज पुलिस को सूचना दी। रात भर खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नही...