रुद्रपुर, अप्रैल 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। भूरारानी में मंगलवार दोपहर प्रेमिका को वीडियो कॉल करने के बाद प्रेमी ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवती से विवाद के कारण युवक के आत्मघाती कदम उठाने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। भूरारानी निवासी 20 वर्षीय आशीष सैनी पुत्र मनोज सैनी प्लंबिंग का काम करता था। चाचा अमरजीत ने बताया कि करीब 6 माह से आशीष का क्षेत्र निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों परिवार रिश्ते के लिए तैयार थे और एक माह बाद दोनों की शादी करना तय किया था। बताया कि बीते दिनों आशीष ने युवती को एक युवक के साथ देखा था। इस बात को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। आरोप लगाया कि इस बात को लेकर आशीष युवती के घर गया था, लेकिन वहां उसके साथ मारपीट की गई। मंगलवार दोपहर आशीष की मां और...