शामली, जून 7 -- चौसाना के एक प्रेमी युगल ने हिन्दु रिती रिवाज से गुपचुप शादी करके अपनी शादी को कानूनी अमलीजामा पहनाते हुये शादी को रजिस्टर करा ली थीं,जिसके बाद प्रेमी युगल शुक्रवार को फरार हो गये। जिनको रात्रि मे युवती के परिजनो ने पकड लिया । पीडित युवक का आरेाप है कि बंधक बनाकर मारपीट की गई। पीडित ने पुलिस को शिकायत की लेकिन पुलिस ने मेडिकल नही कराया। पीडित ने युवती की हत्या की आशंका जाहिर की है। चौसाना क्षैत्र के एक युवक का ऊन क्षैत्र की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। जिसके बाद देानो ने गुपचुप शादी कर ली। शादी को कानूनी रूप देने के लिये दोनो ने शादी को बीते जनवरी माह मे रजिस्टर करा लिया। इसके बाद शुक्रवार को युवक अपनी प्रेमिका को लेकर हरियाणा के कुंजपूरा मे चला गया। जहॉ युवती के परिजनो ने देानो को तलाश कर लिया और पकड लिया। आरोप है कि ...