देवरिया, जून 17 -- महदहा, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के बिगही गांव के समीप थाना बघौचघाट निवासी एक युवती को उसका प्रेमी ने रास्ते में ही छोड़ कर वहां से फरार हो गया। युवती काफी देर इंतजार करने के बाद रोने बिलखने लगी। स्थानीय लोगों ने देर शाम युवती को अकेले रोते देख इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जहां युवती को पुलिस अपने साथ देर रात कोतवाली लाई। रात से ही युवती कोतवाली में है। वहीं पुलिस युवती के परिजनों से संपर्क करने में जुटी हुई हैं। कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि एक युवती को उसका प्रेमी बीच रास्ते में छोड़कर चला गया था। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...