खूंटी, मई 28 -- बीते महीने झारखंड में दर्दनाक घटना सामने आई। यहां एक सूनसान जगह पर युवती का जला हुआ शव मिला। अब कर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम मुरहू पाइकटोली स्थित एक झोपड़ी से बरामद जले शव की हत्या की गुत्थी खूंटी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने युवती के प्रेमी पिठोरिया थाना क्षेत्र के मालसिरिंग निवासी परना कुमार उर्फ विजय मुंडा को रांची से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, एक खोखा, मृतका का कपड़ा, मोबाइल और एक जोड़ी चप्पल, एक स्कूटी और मृतका का बाल जब्त किया है। यह जानकारी खूंटी एसपी अमन कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। पुलिस ने बताया कि 12 अप्रैल को कर्रा के मुरहू पाइकटोली स्थित एक झोपड़ी से युवती का शव बरामद हुआ था। इस मामले का खुलासा करने के लिए एसडीपीओ तोरपा ख्र...