शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- पुवायां। प्रेमिका से मिलने आया युवक उसे अचानक पति के साथ देखकर घबरा गया और भागते समय उसकी बाइक राजीव चौक पर गुजर रहे एक मैजिक से टकरा गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना बंडा क्षेत्र का रहने वाला यह युवक गुरुवार को पुवायां अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। प्रेमिका को पति के साथ देखते ही वह घबरा गया और तेजी से भागने लगा, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर मैजिक में जा भिड़ी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इधर, प्रेमी के घायल होते ही प्रेमिका अपने पति के साथ हंगामा करते हुए अस्पताल जाने की जिद पर अड़ गई, जिसके कारण राजीव चौक पर अफरातफरी और भारी भीड़ लग गई। सूचन...