वाराणसी, अगस्त 4 -- बड़ागांव, संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने प्रेमिका को डराने के लिए इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने की पोस्ट डाल दी। उसके परिचितों की सूचना पर बड़ागांव पुलिस उसके घर पहुंच गई। युवक को हिरासत में लेकर काउंसलिंग की, हिदायत देकर छोड़ा। थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि युवक ने इंस्ट्राग्राम पर शनिवार देर रात एक पोस्ट डाला कि वह जहर खाकर आत्महत्या करनेवाला है। उसके परिचितों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। वहां से सोशल मीडिया सेल के जरिए उसका पता निकाला गया। फिर बड़ागांव पुलिस उसके घर पहुंची और युवक को पकड़ा। पूछताछ में युवक ने बताया कि प्रेमिका उससे कई दिनों से नाराज है। उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया है। इस कारण उससे बात नहीं हो पा रही थी। इसलिए उसने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट खुदकुशी की पोस्ट डाली। ताक...