सासाराम, फरवरी 18 -- बिहार में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका को चाकू गोद कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात सासाराम जिले की है। जानकारी के मुताबिक, दावथ बाजार में मंगलवार की सुबह एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान उसने खुद को भी चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर लिया। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार सुबह 07 बजे भोजपुर जिला के गड़हनी थाना क्षेत्र के मधुरा गांव निवासी विमल पाल का 22 वर्षीय पुत्र दीपू पाल अपने भाई के ससुराल के एक रिश्तेदार के घर आया था। यहीं उसने एक युवती को चाकू से गोद दिया। यह भी पढ़ें- बेटे के कान का पर्दा फाड़ा, मां को भी पीटा; बिहार में पुलिस पर संगीन इल्जाम यह भी पढ़ें- बिना टिकट स्टेशन पर एंट्री नहीं, मजिस्ट्रेट तैनात; 35 स्टेशनों पर सुरक्षा टाइट यह भी पढ़ें- गुड न्यूज! बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर...