नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- यूपी के मुरादाबाद के नागफनी क्षेत्र में नाबालिग प्रेमिका को अपने घर बुलाया। इसके बाद शादी को लेकर घरवालों से बातचीत की। इसके बाद किसी बात पर नाराज हो गया कमरे में गया। इसके बाद नाराज युवक फंदे पर लटक गया। चीख-पुकार पर आसपास के लोगों ने युवक को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे प्राइवेजट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज चल रहा है। थाना नागफनी के बगंला गांव चौकी क्षेत्र निवासी युवक का बीते करीब एक साल से क्षेत्र की ही नाबालिग से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात युवक अपनी प्रेमिका को घर बुलाया था। वह उससे शादी करना चाहता था, इसके लिए अपने परिवार वालों से बातचीत कर रहा था। उसी दौरान किसी बात को लेकर वह नाराज होकर कमरे में चला गया। वहां फंदा लगाकर पंखे के सहारे लटक गया। उसे फ...