चंदौली, अक्टूबर 3 -- पीडीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में बीते गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे एक युवक ने 20 वर्षीय युवती के कमर में गोली मारकर घायल कर दिया। वहीं पुलिस अभी मामले की छानबीन कर रही थी कि आरोपी युवक दस किमी दूर रामनगर थाना क्षेत्र के सागर पोखरा के समीप खुद को गोली से उड़ा लिया। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस युवक के शव को पीएम को भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी है। जबकि घायल युवती का उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है। घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का रहने वाला 25 वर्षीय युवक संजय कुमार नई सट्टी स्थित सब्जी मंडी में ठेला पर सब्जी बेचता था। गुरुवार की शाम युवक अपने मोहल्ले की रहने वाली 20वर्षीय युवती को गोली मार दी। घटना के समय युवती सब्जी लेकर घर ज...