लखनऊ, दिसम्बर 14 -- पारा के सदरौना स्थित कांशीराम कॉलोनी में गुरुवार रात स्टेज डांसर प्रेमिका को गोली मारने के आरोपी युवक को मामेरे भाई के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से अवैध पिस्टल और स्कार्पियो गाड़ी बरामद की है। पीड़िता की बहन ने आरोपी पर घर में घुसकर गोली मारने का मुकदमा दर्ज कराया था। एसीपी काकोरी शकील अहमद के मुताबिक सरोजनीनगर गौरी बाजार निवासी आकाश का डेढ़ साल से स्टेज डांसर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आकाश युवती से स्टेज डांस करने को मना करता था। युवती विरोध करती थी। युवती ने आकाश का नंबर ब्लाक कर दिया था। नाराज होकर गुरुवार देर रात को नशे में आकाश कार से ममेरे भाई शिवम को साथ युवती के फ्लैट में गया। वहां 20 मिनट तक युवती से मारपीट करने के बाद गोली मार दी। दाहिने कंधे में लगी गोली आरपार हो गई थी। पूछताछ में आरोपियो...