नई दिल्ली, मार्च 11 -- यूपी के अमरोहा में प्यार में शक ने युवती की जान ले ली है। प्रेमी ने हरिद्वार में रहने वाली प्रेमिका को अपने गेस्ट हाउस बुलाया। इसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद खुद ही पुलिस को डायल-112 पर कॉल किया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही खुद पुलिस चौकी पहुंच गया और वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। उत्तर प्रदेश भंडारण निगम के गोदाम के निकट नगर के अवंतिका नगर मोहल्ला निवासी हरपाल सिंह उर्फ बंटी चौहान का द ग्रेट विनायक गेस्ट हाउस एवं रेस्टोरेंट है। गेस्ट हाउस एवं रेस्टोरेंट बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव धनौरी खुर्द निवासी अंकुश चौधरी ने किराए पर ले रखा है। अंकुश चौधरी ने हरिद्वार के कनखल निवासी युवती को एक ...