वाराणसी, अप्रैल 20 -- - कपसेठी के झम्मनपुर गांव के युवक की निकली थी बारात - 2 साल पहले शादी करने वाली प्रेमिका अचानक आ धमकी सेवापुरी, संवाद। कपसेठी थाना क्षेत्र के झम्मनपुर गांव में रविवार शाम निकली बारात प्रेमिका के हंगामे पर रुक गई। थाने में पंचायत हुई लेकिन बात नहीं बनी। अंत में छोटे भाई को दूल्हा बनाकर शादी के लिए भेजा गया। गांव निवासी दीनानाथ के पुत्र नंदलाल की शादी लोहता में तय थी। रविवार शाम बारात जाने की तैयारी चल रही थी। अचानक लंका निवासी युवती पहुंची और हंगामा करने लगी। बताया कि दोनों की शादी 2023 में कपसेठी थाना परिसर में हुई थी। इसके बाद एक दिन दोनों साथ रहे। युवती मायके चली गई, इसके बाद युवक ने दूरी बनाना शुरू कर दिया। युवती ने पुलिस भी बुला ली। युवती और दूल्हे को लेकर पुलिस थाने पहुंची। दोनों तरफ से पंचायत में बात नहीं बनी। ...