मैनपुरी, जुलाई 4 -- थाना क्षेत्र के ग्राम अरसारा खिरिया में 24 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान हुई तो पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुला लिया। मृतक पर आरोप है कि वह चार दिन पहले अपनी प्रेमिका को लेकर गायब हो गया था। बाद में प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमिका को पकड़ लिया लेकिन वह मौका पाकर भाग निकला। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों के हवाले कर दिया। मां ने प्रेमिका के परिजनों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया परंतु कोई तहरीर नहीं दी गई है। थाना क्षेत्र के ग्राम अरसारा खिरिया निवासी 24 वर्षीय अंकुल पुत्र प्रमोद जाटव का शव पेड़ पर लटका मिला। सूचना पाकर थाना प्रभारी ललित भाटी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतका की मां ने पुलिस को जानकारी दी कि घिरोर थाना क्षेत्र के एक गांव निव...