बगहा, अक्टूबर 13 -- गौनाहा/जमुनिया, ए सं । सहोदरा थाना क्षेत्र के देवनगर गांव में वन विभाग के रेंजर के अधीन कार्यरत वनरक्षी मंटु कुमार को पुलिस ने पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामला तब सामने आया जब उसकी पहली पत्नी विद्याज्योति ने थाना में आवेदन देकर दोहरी शादी व प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई। मंटू की शादी 20 मई 2023 को मोतिहारी जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी मोतीलाल भगत की पुत्री विद्याज्योति से हुई थी। उसे 13 माह का पुत्र है। पीड़िता विद्याज्योति ने बताया कि करीब छह माह पूर्व मंटु ने अचानक संपर्क तोड़ दिया और किसी दूसरी महिला के साथ रहने लगा। जब वह खोजते हुए मंगुराहा पहुंची, तो वनाधिकारी के आदेश पर उसे गेन्हरिया स्थित वन विभाग के एक कमरे में ठहराया गया। वहां भी मंटु ने उसके साथ मारपीट की और बाद में च...