पटना, मार्च 11 -- - लूट का तीन हजार नकद, कट्टा, एक गोली और स्कूटी बरामद - दोस्तों का कर्ज चुकाने के लिए दवा दुकान में लूट की बनाई थी योजना - घटना के दौरान स्कूटी चला रही थी महिला छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गर्दनीबाग थाना इलाके के खोजा इमली अनीसाबाद स्थित एक मेडिकल दुकान में हुई लूट की घटना में पुलिस ने एक महिला समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनके पास से लूट का तीन हजार रुपये, स्कूटी, कट्टा और एक गोली बरामद की है। महिला एक बदमाश की प्रेमिका बतायी जा रही है। नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) स्वीटी सहरावत ने बताया कि सात मार्च की रात करीब 10.30 बजे एक दवा दुकान में दो बदमाश घूस गए थे। दोनों असलहा का भय दिखाकर 6500 रुपये और दुकान के कर्मी दीपक कुमार का मोबाइल लूट लिए थे। इस मामले में केस दर्ज कर इसकी जांच के लिए एसडीपीओ सचिवालय डॉ.अन्न...