रामपुर, मार्च 18 -- सैदनगर। टांडा क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। रात के अंधेरे में प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंचा। आहट होने पर परिजनों ने दोनों को संदिग्ध हालत में देखा तो हंगामा हो गया। इस दौरान थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। पंचायत के बाद प्रेमी जोड़े की ग्रामीणों की मौजूदगी में शादी कर दी गई। मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का था। गांव निवासी एक युवती का पड़ोस के ही युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताते हैं कि रात को किसी समय युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। दरवाजे पर तैयार खड़ी प्रेमिका अपने प्रेमी को कमरे के अंदर ले गई। कुछ देर बाद परिजनों को आहट हुई तो वह चौकन्ना हो गए। घर वालों ने कमरे में दोनों को संदिग्ध हालत में देखा तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने दरवाजे को बाहर से बंदकर शो...