फतेहपुर, अगस्त 18 -- जाफरगंज। थाना क्षेत्र के कोरवल में रविवार को मंदिर पर पथराव और तोड़फोड़ की सूचना से गांव में हलचल मच गई। डायल-112 पर पुलिस को सूचना मिली कि 20-25 लोग मंदिर में घुसकर हमला कर रहे हैं। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस की जांच में मामला बिल्कुल अलग निकला। दरअसल, यह घटना किसी साम्प्रदायिक तनाव का परिणाम नहीं बल्कि एक प्रेम प्रसंग से उपजा विवाद था। जिसमें प्रेमिका के मंगेतर को फंसाने को लिये प्रेमी युवक के भाई ने पुलिस को मंदिर तोड़ने की सूचना दे दी। पुलिस दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ में जुट गई है। थाना प्रभारी धनंजय सरोज ने बताया कि पुलिस को फोन करने वाले कोरवल निवासी वीरेंद्र निषाद का भाई विवेक निषाद ललौली थाना के एक गांव निवासी युवती से फोन और वाट्सऐप पर बातचीत करता था। उसी युवती की शादी वीरेंद्र के ही बुआ के बेटे दीपक स...