लखनऊ, जून 21 -- प्रेम प्रसंग में ओला ड्राइवर कृष्णा गुप्ता (25) की ब्लेड से गला रेतकर हत्या की गई थी। प्रेमिका के भाई ने तीन साथियों के साथ मिलकर पहले उसे शराब पिलाई थी। इसके बाद रॉड और पाने से वार कर सिर फोड़ दिया था। बेसुध होने पर ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर शव घैला पुल के पास फेंक भाग निकले थे। मड़ियांव पुलिस ने प्रेमिका के भाई समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर हत्या का राजफाश किया है। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक 18 मई को घैला पुल के पास एक युवक का शव मिला था। पहचान न हो पाने पर अज्ञात में पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया गया था। 19 मई को ठाकुरगंज के राधाग्राम डूडा कॉलोनी निवासी सूरज गुप्ता ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त भाई कृष्णा गुप्ता के रूप में की। सूरज ने पड़ोसी संजय यादव के खिलाफ हत्या क...