हाजीपुर, सितम्बर 2 -- पातेपुर। पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव के आदर्श बुनियादी स्कूल के शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्कूल शिक्षक के वर्षों से प्रेमिका के साथ चल रहे विवाद को लेकर गिरफ्तारी किया गया है। प्रेमिका के द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी पर सोमवार की करीब चार बजे पुलिस ने आरोपी शिक्षक के साथ प्रभारी प्रधानाचार्य को भी हिरासत में लिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बुनियादी स्कूल से शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रेमिका ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अनुसंधान के बाद विधि सम्मत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...