हापुड़, जून 6 -- सावधान इंडिया अथवा क्राइम पेट्रोल में जागरुक करने वाली कहानियों की तरह दिल्ली में एक प्रेमी ने उधार दिए 5.25 लाख रुपये मांगने और मोबाइल व्यस्त रहने के कारण अवैध संबंधों के शक का सहारा लेकर प्रेमिका को गला घौंटकर मार डाला था। हत्या करने के बाद शव को नीचे सूटकेस में बंद करके उसके पैसे द्वारा खरीदी गई कार में रख कर लाया था। जिसको हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र में सिखैडा के पास रजवाहे की पटरी पर फेंक गया था। ब्लाइंड मर्डर को खोलने वाली पुलिस टीमको हापुड़ एसपी ने नगद 25 हजार रुपये इनाम दिया है। जिसके हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मृतका की एक बैंक पास बुक, एक चैक, एक केवाईसी फार्म, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, 2 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त कार बरामद करने का दावा किया है। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में सिखेड़...