संवाददाता, अक्टूबर 31 -- यूपी के प्रतापगढ़ में रानीगंज के लच्छीपुर गांव के पास 26 अक्तूबर को फिजियोथेरेपिस्ट पर फायर कर अंगूठी, साढ़े छह हजार रुपये लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रेमिका के शादी का दबाव बनाने से परेशान शादीशुदा फिजियोथेरेपिस्ट ने उसके परिजनों को फंसाने के लिए अपने दोस्तों से घटना को अंजाम दिलाया था। पुलिस ने फिजियोथेरेपिस्ट, उसके एक साथी को गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा गया। फरार दो की तलाश की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेंद्रलाल ने गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सई कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों को बताया कि रानीगंज में फिजियोथेरेपी करने वाला लच्छीपुर निवासी आशीष गुप्ता रात करीब साढ़े 9 बजे अपने घर जा रहा था। गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने पहुंचने पर सूचना दी कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने उस पर फायर झोंककर उसके स...