नई दिल्ली, जून 6 -- बरेली का शहजाद केवल बीकाम पास था। उसे गली में रहने वाली इकरा से मुहब्बत हो गई लेकिन इकरा के परिजन सरकारी नौकरी वाला दामाद चाहते थे। शहजाद ने सरकारी नौकरी के लिए यूट्यूब से CGL/UP की तैयारी शुरू कर दी। पेपर दिया लेकिन पास नहीं हुआ। दोबारा परीक्षा देने की हिम्मत भी नहीं हुई तो गजब खेल किया। इस खेल से इकरा से शादी हो गई। शादी के कुछ समय बाद खेल खुल गया। पत्नी इकरा ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद शुक्रवार को शहजाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस को खुद शहजाद ने बताया कि उसने बीकॉम ऑनर्स किया है। हाफिजगंज में इकरा उसकी गली में किराये पर रहती थी। वहां आने-जाने के चलते इकरा से उसे प्यार हो गया, लेकिन उसके घरवाले सरकारी नौकरी वाले लड़के से शादी करना चाहते थे। इसलिए कुछ दिन उसने मुरादाबाद में रहकर सीजीएल/सब इंस्पेक्टर की...