बिहारशरीफ, सितम्बर 30 -- प्रेमिका के परिजन ने प्रेमी की पीट-पीटकर कर दी हत्या परिजन का आरोप, हरियाणा में की गयी थी मारपीट, शेखपुरा में हुई मौत शहर के चकदीवान मोहल्ले के नौ लोगों के खिलाफ दर्ज करायी एफआईआर एसडीपीओ ने कहा, घटना की सभी पहलू की गहरायी से हो रही छानबीन फोटो 30 शेखपुरा 01 - मृतक गोलू कुमार (फाइल फोटो) 30 शेखपुरा 02 - सदर अस्पताल में सोमवार की रात मृतक के रोते बिलखते परिजन। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रेम प्रसंग में बेरहमी से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई है। मृतक के दोनों हाथ, कमर और सीने की हड्डी टूटी हुई थी। इतना ही नहीं गुप्तांग भी क्षतिग्रस्त था। मृतक शहर के लालबाग निवासी जीतेंद्र चंद्रवंशी का 21 वर्षीय पुत्र गोलु कुमार है। मामले में प्रेमिका के पिता समेत नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर करायी गयी है। युवक का कसूर यह कि...