लखनऊ, जून 17 -- रहीमाबाद के हामिदखेड़ा मवई कला में ओला चालक संजय (40) की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी प्रेमिका के पति सुनील और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। सुनील ने दो साल पहले पत्नी को छोड़ दिया था। इसके बाद वह संजय के साथ रहने लगी थी। इसी खुन्नस में सुनील ने अपने 19 वर्षीय बेटे के साथ मिलकर रविवार को आधी रात में संजय को बांके से काट डाला था। अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे के मुताबिक सुनील और उसका बेटा दिव्यांश दोनों मड़ियांव के ताड़ीखाना नायक नगर के रहने वाले हैं। दोनों को मंगलवार दोपहर हरदोई-लखनऊ रोड के जालामऊ मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। दोनों से छूरी,बांका और पल्सर मोटर साइकिल बरामद की गई है। इस मामले में संजय की मां रामदुलारी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि रविवार रात...