मिर्जापुर, अक्टूबर 12 -- राजगढ़। चुनार थाना क्षेत्र के सक्तेशगढ़ रेलवे-स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर जान दे दी है। घटना लगभग पांच बजे की बताई जा रही है। स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर पहुचे चौकी प्रभारी राजेश कुमार पांडेय व जी आर पी पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। मृतक व्यक्ति के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जो किसी लड़की के नाम से लिखा गया है। कि तुम बोल रहीं थीं कि जाओ मर जाओ तो हम मरने जा रहे हैं ,तुम खुश रहना l इसके अलावा अपने चाचा को भी लिखा है कि मुझे माफ कर देना की आपने मेरा बहुत सहयोग किया है। मृतक की पहचान नही हो सकी है। चौकी प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि एक व्यक्ति की ट्रेन के कटने से मृत्यु हुआ है कयास लगाया जा रहा है कि प्रेम प्रपंच का मामला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...