बरेली, मई 18 -- प्रेमिका के धोखे से आहत होकर की खुदकुशी - होटल के कमरे से मिला बेकरी संचालक का सुसाइड नोट बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। बेकरी संचालक ने प्रेमिका के धोखे से आहत होकर सुसाइड किया था। होटल के कमरे से अंग्रेजी में लिखा उसका सुसाइड नोट मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रेमनगर के मोहल्ला बानखाना निवासी 28 वर्षीय बेकरी संचालक आगाज ने शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के मालगोदाम रोड स्थित अपने दोस्त जीशान के होटल सिटी ग्रांड के एक कमरे में खुदकुशी कर ली थी। रस्सी की गांठ खुलने से उसका शव बेड पर पड़ा मिला। कोतवाली पुलिस ने जांच की, कमरे से अंग्रेजी में लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें आगाज ने महिला पर धोखा देने का आरोप लगाया है। उसने लिखा कि महिला ने शादी का वादा किया और फिर उसे ठुकरा दिया। इससे आहत वह खुदकुशी कर रहा है। होटल के सी...