संतकबीरनगर, अगस्त 8 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली कस्बा स्थित एक परिसर में 30 वर्षीय युवक ने प्रेमिका से धोखा मिलने पर गुरुवार को नाराज होकर कीटनाशक पी लिया। जिससे उसके पेट में दर्द के साथ उल्टी शुरू हो गई। हालत गंभीर देखकर परिसर में मौजूद लोगों ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच अपने गाड़ी में भरकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही वे अस्पताल पहुंच गए। घटना के बाद काफी देर तक परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। परिसर में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्राम घोलवा भीटी निवासी 30 वर्षीय विशाल पुत्र जनार्दन गुरुवार को महुली कस्बा स्थित एक मार्केट के बाथरूम में घुस गया। वहां पर उसने मोबाइल ...