हमीरपुर, दिसम्बर 20 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। कस्बे के गुरगुज थोक में शुक्रवार की रात एक युवक ने संदिग्ध हालत में प्रेमिका के दरवाजे पर जहरीला पदार्थ घटक लिया। बेहोशी हालत में एक महिला ने उसे पीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर वहां से सदर अस्पताल और फिर कानपुर रेफर किया गया था, लेकिन कुछ ही देर में अस्पताल में युवक की मौत हो गई। मृतक के मामा ने प्रेमिका और उसकी मौसी पर जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है। थानाक्षेत्र के चंदपुरवा बुजुर्ग निवासी 23 वर्षीय राहुल साहू अपनी विधवा मां के साथ ननिहाल देवगांव गांव में रहता था। कस्बे के एक बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर के यहां हाइड्रा चलाकर परिवार के भरण-पोषण में सहयोग करता था। ...