फरीदाबाद, अगस्त 14 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। संजय एंक्लेव स्थित गली नंबर दो में बुधवार रात एक युवक ने चार साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। बच्चे की पहचान विशाल के रूप में हुई है। वह आरोपी के साथ रह रही एक महिला का बेटा था। सारन थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निशा पीड़ित महिला मूलरूप से उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित जसवंत नगर की रहने वाली है। उसका विवाह इटावा निवासी रिंकू नामक व्यक्ति से हुआ था। उसके चार बच्चे हैं। तीन बेटी और एक बेटा है। बताया जा रहा है कि पति रिंकू उसके साथ शराब के नशे में मारपीट करता था। इससे आजिज आकर महिला ने एक साल पहले वह पति को छोड़ दिया और बेटे विशाल को लेकर फरीदाबाद रहने आ गई। फरीदाबाद में वह पवर्तीया कॉलोनी के संजय इंक्लेव स...