मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एक लड़की के मोबाइल पर मैसेज भेजने को लेकर उसके प्रेमी और एक आभूषण दुकान के कर्मियों में मंगलवार को जमकर मारपीट हुई। इस घटना से सोनारपट्टी में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के प्रेमी और आभूषण दुकान के तीन कर्मियों व एक सिक्युरिटी गार्ड को हिरासत में लिया गया। बाद में पीआर बॉन्ड पर सभी को छोड़ दिया गया। पंकज मार्केट के निवासी लड़की के प्रेमी ने पुलिस को बताया कि उसकी प्रेमिका एक आभूषण दुकान में काम करती है। वहां का एक कर्मी उसे जबरन मोबाइल पर मैसेज भेजता रहता था। मंगलवार को जब वह पूर्व पुरानी बाजार स्थित मजार के पास मिला तो प्रेमिका को मैसेज करने से मना किया। लेकिन उसके एक साथी विवाद बढ़ा दिया। दोनों में हाथपाई और मारपीट हो गई। इस बीच उसने कॉल कर आभूषण दुकान के मैनेज...