गोरखपुर, फरवरी 27 -- -कैम्पियरगंज इलाके की घटना, पुलिस ने सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया - युवक मोबाइल पर आए मैसेज पर दोस्त के साथ मंगरू चौराहे पर गया था कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैम्पियरगंज इलाके के रइकाबेल गांव निवासी एक युवक ने प्रेमिका से मिलने के चक्कर में हुई पिटाई के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक के पिता सुदामा चौधरी की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद व अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के रइकाबेल गांव निवासी सुदामा चौधरी ने पुलिस को तहरीर दिया कि मेरे बेटे अनमोल चौधरी के मोबाइल पर 24 फरवरी की शाम 6 बजे मंगरू चौराहे पर एक पहचान की युवती से मिलने का मैसेज आया। इस पर अनमाले अपने साथी परमात्मा चौधरी के साथ शाम सात बजे पहुंचा।...