हल्द्वानी, अक्टूबर 1 -- नैनीताल रोड निवासी एक व्यक्ति ने अपने परिवार को छोड़कर प्रेमिका के साथ रहने लगा। उसकी तीन संतानें हैं। पत्नी का कहना है कि कई बार समझाने पर भी वह दूसरी महिला का साथ छोड़ने को तैयार नहीं है और विरोध करने पर धमकाता है। अब महिला ने पति के होश ठिकाने लगाने के लिए पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसके पति के संबंध एक अन्य महिला के साथ हैं और पति उसी महिला के घर रहने चला गया है। पत्नी के अनुसार, काफी समझाने और समझौता करने की कोशिशों के बावजूद वह नहीं माना। यह भी पढ़ें- प्रेमी के प्यार में पत्नी ने पति को मार बरामदे में टांगा, बिहार की रेशमा फरार अब पति न तो फोन उठाता है और न ही घर की कोई जिम्मेदारी लेता है। इस वजह से बच्चों की परवरिश नहीं हो पा रही है और परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है। पत्न...